Meerut News: दंगल में मेरठ की सिया हारी

माधौगढ़ (जालौन)। जीआईसी बंगरा में आयोजित दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय दंगल के दूसरे दिन मंगलवार को 53 किग्रा वर्ग महिला पहलवान कानपुर की निधि निषाद ने भोपाल की ईशा कुमारी को हराया। 63 किग्रा वर्ग में सोनम ने अंजलि सिंह मुरादाबाद को हराया। 57 किग्रा के वर्ग में अंशिका तोमर प्रथम ने सिया मेरठ को हराया। सीआरपीएफ में तैनात पुरुष पहलवान शिवम सिंह ने हापुड़ के आदित्य तोमर को पटकनी दी। मथुरा के पहलवान दीपक ने गाजियाबाद के प्रशांत को चित किया। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 20:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: दंगल में मेरठ की सिया हारी #SiyaOfMeerutLostInTheWrestlingMatch. #SubahSamachar