Skin Care Myths: 'टूथपेस्ट लगाने से पिंपल तुरंत गायब हो जाता है?' जानें इस तरह की 5 अफवाहों की सच्चाई

Skin Care Myths And Facts:स्किन केयर को लेकर इंटरनेट और सोशल मीडिया पर तरह-तरह की सलाहें भरी पड़ी हैं। कई बार लोग बिना जानकारी के गूगल सर्च करते हैं और उन सलाहों को फॉलो कर लेते हैं और बाद में चेहरे पर रैशेज, पिग्मेंटेशन, एलर्जी या मुंहासों जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। अक्सर लोग ऐसे मिथकों पर विश्वास कर लेते हैं जो वैज्ञानिक रूप से साबित नहीं हैं और न ही विशेषज्ञ इन्हें मानते हैं। अगर आप भी इन्हीं लोगों में से हैं तो आपके लिए ये समझना जरूरी है कि हर व्यक्ति की त्वचा अलग होती है, इसलिए कोई भी सलाह सब पर लागू नहीं होती। खासतौर पर शादी, फंक्शन या किसी खास मौके से पहले की गई गलत स्किन केयर गलती पूरे लुक को बिगाड़ सकती है। तो अगर आप चाहते हैं कि आपकी स्किन हेल्दी, ग्लोइंग और दिक्कतों से दूर रहे, तो जरूरी है कि कुछ स्किन-केयर से जुड़ी झूठी बातों पर कभी भरोसा न करें। यहां जानें वे 5 बातें जिन पर यकीन करना आपकी स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 26, 2025, 07:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Skin Care Myths: 'टूथपेस्ट लगाने से पिंपल तुरंत गायब हो जाता है?' जानें इस तरह की 5 अफवाहों की सच्चाई #BeautyTips #National #SkinCare #SkincareMistakes #SubahSamachar