Summer Skin Care: गर्मी से झुलसने लगा है चेहरा तो इस्तेमाल करके देख लें एलोवेरा से बने ये मास्क, मिलेगी राहत
Summer Skin Care: अप्रैल का महीना चल रहा है और तेज धूप की वजह से लोगों का हाल बेहाल है। इस धूप का असर न सिर्फ लोगों के स्वास्थ्य बल्कि उनकी त्वचा पर भी देखने को मिल रहा है। तेज धूप के कारण लोगों की त्वचा अभी से बेजान रहने लगी है। सनबर्न और टैनिंग ने अभी से लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है। ऐसे में चेहरे का ध्यान रखना बेहद जरूरी हो जाता है। यदि आप भी इन्हीं तरह की दिक्कतों से परेशान हैं तो एलोवेरा से बने कुछ फेस मास्क को इस्तेमाल करके देखें। एलोवेरा से बने ये फेस मास्क आपके चेहरे को डाइड्रेट रखेंगे और त्वचा को ठंडक पहुंचाने का काम करेंगे। इस फेस मास्क के इस्तेमाल से पहले एक बार पैच टेस्ट अवश्य करें, ताकि किसी तरह की एलर्जी की संभावना न रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 07, 2025, 09:16 IST
Summer Skin Care: गर्मी से झुलसने लगा है चेहरा तो इस्तेमाल करके देख लें एलोवेरा से बने ये मास्क, मिलेगी राहत #BeautyTips #National #SkinCareTips #FiveAloeVeraFaceMasks #SubahSamachar