Wedding Skin Care: शादी की तारीख आ गई है पास तो ऐसे रखें त्वचा का ध्यान, ये गलतियां करने से बचें
Skin Care Tips Mistakes To Avoid: हर दुल्हन चाहती है कि शादी के दिन वो सबसे खूबसूरत लगे। लेकिन तनाव और शादी की तैयारियों के बीच दुल्हनें अपने चेहरे का ध्यान रखना भूल जाती हैं। उन्हें शादी की तरीख पास आने के बाद याद आता है कि त्वचा को खूबसूरत बनाने से ही उनका लुक प्यारा दिखेगा। फिर वो जल्दबाजी में स्किन केयर ट्रीटमेंट लेने लगती हैं। जबकि सभी मेकअप आर्टिस्ट का ये कहना होता है कि शादी की तारीख जब पास आ जाए तो किसी भी तरह की नई चीज इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। बहुत सी दुल्हनों को इस चीज की जानकारी ही नहीं होती है। ऐसे में हम इस लेख में आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं कि कैसे कुछ गलतियां होने वाली दुल्हनें जाने-अनजाने में कर देती हैं, जिनसे उन्हें बचना चाहिए। यदि आप इन गलतियों को दोहराएंगी तो आपका चेहरा खराब भी हो सकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2025, 09:29 IST
Wedding Skin Care: शादी की तारीख आ गई है पास तो ऐसे रखें त्वचा का ध्यान, ये गलतियां करने से बचें #BeautyTips #National #SkinCareTips #SkinCareTipsMistakes #SubahSamachar