Homemade Face Pack: एक बार बनाएं और पूरे हफ्ते लगाएं, ये फेस पैक देगा जादुई ग्लो

How to Make Face Pack At Home And Store For Days: चेहरे की देखभाल के लिए फेस पैक एक अहम हिस्सा होता है। बाजार में मिलने वाले महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स के मुकाबले घर पर बना फेस पैक न केवल ज्यादा असरदार होता है बल्कि रसायनों से भी मुक्त होता है। लेकिन सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि घर पर बने फेस पैक को बार-बार बनाना पड़ता है। यह झंझटी और समय देने वाला काम बन जाता है।अगर आप भी चाहती हैं कि आपकी स्किन केयर रूटीन आसान हो जाएतो एक ऐसा फेसपैक भी है, जिसे आप बनाकर स्टोर कर सकती हैं और जब मन हो निकालकर लगा सकती हैं। इस लेख में बताया जा रहा है एक ऐसा होममेड फेस पैक, जिसे आप एक बार बनाकर पांत से सातदिन तक फ्रिज में स्टोर कर सकती हैं और हर दिन इस्तेमाल कर सकती हैं। How To Use Potato On Skin: बिना ब्यूटी प्रोडक्ट्स के पाए बेदाग गोरी त्वचा, बस ऐसे करें आलू का इस्तेमाल घर पर बनाएं स्टोर किए जाने योग्य फेस पैक फेस पैक की सामग्री मुल्तानी मिट्टी3 टेबल स्पून, गुलाब जल4 टेबल स्पून, एलोवेरा जेल2 टेबल स्पून, हल्दी1/4 टीस्पून, शहद1 टेबल स्पून, टी ट्री आॅयल फेसपैकबनाने की विधि एक साफ कटोरेमें मुल्तानी मिट्टी लें। उसमें गुलाब जल मिलाकरअच्छे से फेंट लें। अब इसमें एलोवेरा जेल, हल्दी और शहद मिलाएं। अंत में टी ट्री ऑयल डालें और सबको अच्छी तरह मिक्स करें। टी ट्री आॅयल वैक्लपिक है। मिश्रण तैयार हो जाए तोएक एयरटाइट ग्लास जार में भर लें और फ्रिज में स्टोर करें। स्टोरेज का तरीका इसे फ्रिज में 7 दिन तक स्टोर किया जा सकता है। उपयोग करते समय केवल उतनी ही मात्रा निकालें जितनी चाहिए, गंदे हाथ या चम्मच न डालें। कैसे करें उपयोग चेहरे को माइल्ड फेसवॉश से धो लें। एक ब्रश या उंगलियों की मदद से फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 10-15 मिनट सूखने दें। गुनगुने पानी से चेहरा धो लें और मॉइश्चराइजर लगाएं। फेस पैक के फायदे यह ऑयल कंट्रोल करता है।मुल्तानी मिट्टी चेहरे का अतिरिक्त तेल सोखती है। इसमें मौजूद एलोवेरा बैक्टीरिया से लड़ताहै औरएक्ने से राहत देता है। शहद और हल्दी स्किन को नमी और निखार देते हैं। इससे स्किन ग्लोइंग बनती है। गुलाब जल और एलोवेरा त्वचा को ठंडक पहुंचाते हैं। इसे लगाने ने स्किन कीरेडनेस और सूजन कम होती है। साथ ही लंबे समय तक उपयोग कर सकते हैं।एक बार बनाकर हफ्ते भर तक बिना झंझट के इस्तेमाल कर पाएंगे। ध्यान रखने योग्य बातें इस फेस पैक कोफ्रिज में रखने के बावजूद 7 दिन से ज्यादा न रखें। अगर किसी सामग्री से एलर्जी है, तो इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट करें। रोजाना न सही तो फेसपैक को हफ्ते में दो से तीनबार जरूर लगाएं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 14, 2025, 10:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Homemade Face Pack: एक बार बनाएं और पूरे हफ्ते लगाएं, ये फेस पैक देगा जादुई ग्लो #BeautyTips #National #FacePack #HomeRemedies #SkinCare #SubahSamachar