कहीं दृश्यम जैसी साजिश तो नहीं: पिलखुवा के जंगल में मिला बिना खोपड़ी का मानव कंकाल... पहचान का कोई सुराग नहीं
नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार दोपहर को सरस्वती मेडिकल कॉलेज से सटे जंगल में मानव कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने कंकाल की जांच की। कंकाल का सिर गायब है और अब वह मात्र हड्डियों का ढांचा ही बचा है। फिलहाल पुलिस लापताओं की लिस्ट खंगाल रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 07, 2025, 17:36 IST
कहीं दृश्यम जैसी साजिश तो नहीं: पिलखुवा के जंगल में मिला बिना खोपड़ी का मानव कंकाल... पहचान का कोई सुराग नहीं #CityStates #Hapur #HumanSkeleton #CrimeNews #UpPolice #SubahSamachar