Balloon Festival: गंगा विलास, टेंट सिटी के बाद अब सतरंगी होगा बनारस में आसमान, जल से लेकर नभ तक कल से आयोजन

शिव की नगरी काशी में आजकल आयोजनों की बहार है। दो दिन पहले गंगा विलास क्रूज को रवाना किया गया। साथ हीगंगा पार भव्य टेंट सिटी का लोकार्पण हुआ। अब पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कल यानी 17 जनवरी से 20 तक जल से लेकर नभ तक खास आयोजन है। इस अद्भुत आयोजन में जमीन से आकाश तक विविध रंग देखने को मिलेंगे। चार दिवसीय एयर बैलून फेस्टिवल और बोट फेस्टिवल का शुभारंभ मंगलवार को होगा। तो अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं और पहले कभी वाराणसी नहीं आए हैं, तो ये अच्छा मौका है। हॉट एयर बैलून और बोट रेस देखने का शानदार मौका है। बैलून उड़ान के माध्यम से श्रद्धालु व पर्यटक आसमान में उड़ान भर कर, वाराणसी व आसपास के विहंगम दृश्यों का अविस्मरणीय आनंद ले सकेंगे। हर बैलून में 30 यात्री यात्रा कर सकेंगे। एयर बैलून की सैर के लिए शुल्क निर्धारित कर दिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2023, 14:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Balloon Festival: गंगा विलास, टेंट सिटी के बाद अब सतरंगी होगा बनारस में आसमान, जल से लेकर नभ तक कल से आयोजन #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #BalloonFestival #BoatFestival #VaranasiNews #VaranasiNewsInHindi #SubahSamachar