UP: चांदी कारोबारियों को बड़ा झटका...रेट ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, 90 फीसदी कारोबार ठप; निर्यातक छोड़ रहे काम
दिनों दिन चांदी की कीमतें आसमान छू रही हैं। इससे चांदी के उत्पादों का निर्यात जमीन पर आ गया है। 15 साल पहले की तुलना में अब चांदी के उत्पादों से बड़ी संख्या में निर्यातकों ने दूरी बना ली है। जानकार बताते हैं कि महंगाई के कारण 90 फीसदी चांदी का कारोबार ठप हो गया है। कारोबारियों का कहना कि चांदी की बढ़ती कीमतों ने निर्यात कारोबार की चमक घटा दी। चांदी के दामों में लगातार उछाल से विदेशी सौदे के समय तय हुईं कीमतें अब कई गुना बढ़ गई हैं। लिहाजा विदेशी बाजार में इन उत्पादों की डिलीवरी रोकना मजबूरी बन गई। ऐसे में जिले से चांदी के उत्पाद सिमट गए। करीब एक दर्जन से अधिक ऐसे निर्यातक हैं, जो काम में रुचि नहीं ले रहे हैं। वहीं मध्यवर्गीय व्यापारियों ने दूसरे उत्पादों की ओर रुख बढ़ा दिया है। चांदी में डील के समय तय कीमत पर उत्पाद नहीं बेचे जा सकते। इससे घाटा होने की आशंका है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2026, 09:17 IST
UP: चांदी कारोबारियों को बड़ा झटका...रेट ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, 90 फीसदी कारोबार ठप; निर्यातक छोड़ रहे काम #CityStates #Mathura #Agra #UttarPradesh #SilverPriceSurge #SilverExportDecline #MathuraSilverTrade #SilverBusinessCrisis #RisingBullionPrices #IndianSilverExporters #GlobalSilverMarketImpact #चांदीकेदाम #चांदीनिर्यातठप #मथुरासराफाबाजार #SubahSamachar
