Delhi NCR News: प्रदूषण में आया हल्का सुधार, खराब श्रेणी में पहुंचा एक्यूआई
- सीपीसीबी का पूर्वानुमान, शुक्रवार तक हवा खराब श्रेणी में रहेगा बरकरार संवाद न्यूज एजेंसीनई दिल्ली। राजधानी में हवा की दिशा बदलने और गति कम होने से वायु प्रदूषण में थोड़ा सुधार आया है। ऐसे में मंगलवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 294 दर्ज किया गया, जिसमें सोमवार की तुलना में 7 सूचकांक की गिरावट दर्ज की गई। मंगलवार को दिनभर हल्की स्मॉग की चादर देखने को मिली। इस कारण दृश्यता भी कम रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का पूर्वानुमान है कि शुक्रवार तक हवा इसी श्रेणी में बरकरार रहेगी। इससे सांस के मरीजों को राहत मिलेगी। साथ ही, लोगों को आंखों में जलन जैसी समस्या भी नहीं होगी। इसके अलावा मंगलवार को हवा दक्षिण-पूर्व दिशा से 10 किलोमीटर प्रतिघंटे के गति से चली। वहीं दूसरी ओर दोपहर तीन बजे हवा में पीएम10 की मात्रा 219 और पीएम2.5 125.8 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज की गई।सीपीसीबी के अनुसार, आनंद विहार में 307 से अधिक सूचकांक दर्ज किया गया। यह हवा की गंभीर श्रेणी है। दिल्लीवासियों ने मंगलवार को लगातार 15वें दिन खराब हवा में सांस ली। इस सीजन में 14 अक्तूबर को दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में पहुंच गई थी। उसके बाद से लगातार प्रदूषण का स्तर खराब या बेहद खराब श्रेणी में बना हुआ है। दिल्ली में इस बार पहले तो नियमित अंतराल पर पश्चिमी विक्षोभ आते रहे। इस कारण मई और जून में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 16:32 IST
Delhi NCR News: प्रदूषण में आया हल्का सुधार, खराब श्रेणी में पहुंचा एक्यूआई #SlightImprovementInPollution #AQIReachesPoorCategory #SubahSamachar
