Ghazipur News: नई पेंशन नीति के विरोध में की नारेबाजी
सुहवल। रेवतीपुर ब्लाक संसाधन केंद्र पर शुक्रवार को शिक्षकों ने सरकार की नई पेंशन नीति के विरोध एवं पुरानी पेंशन नीति को अविलंब लागू करने को लेकर नारेबाजी की। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन बीईओ के प्रतिनिधि को सौंपा। चेताया कि शिक्षक हितों की अनदेखी हुई तो आंदोलन तय है। उत्तर प्रदेशीय जू.हा. (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ की ब्लाक इकाई के अध्यक्ष कृष्णकुमार सिंह ने कहा कि जिस तरह से सरकार ने जबरदस्ती नई शिक्षा नीति लागू की है, वह बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुरानी पेंशन नीति लागू होने तक संघर्ष चलेगा। वित्त नियंत्रक का आदेश तानाशाहीपूर्ण है। इस दौरान अरुण राय, जयशंकर राय, प्रफुल्ल, संजय, जयप्रकाश, संजय, विजय सिंह आदि मौजूद थे। औड़िहार : नई पेंशन योजना के तहत परिषदीय शिक्षकों के वेतन से कटौती किए जाने के विरोध में उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की कार्यकारिणी के आह्वान पर शुक्रवार को सैदपुर ब्लॉक इकाई के शिक्षकों ने ब्लॉक संसाधन केंद्र पर धरना दिया। इस अवसर पर नई पेंशन योजना नीति पर शिक्षकों ने विरोध जताया। मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक खंड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार के माध्यम से सौंपा। पत्रक में कहा है कि वित्त नियंत्रक बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा नई पेंशन योजना के लिए शिक्षकों के वेतन से जोर जबरदस्ती कटौती किया जाना न्याय संगत नहीं है। नई पेंशन योजना एक अप्रैल 2005 से स्वैच्छिक लागू किए जाने का प्राविधान बनाया गया है लेकिन 17 वर्ष बाद अब उत्तर प्रदेश के वित्त नियंत्रक इसे जोर जबरदस्ती लागू करा रहे हैं। इसका तात्कालिक प्रभाव से निरस्त किया जाना जरूरी है। शिक्षकों एवं कर्मचारियों के हित में पुरानी पेंशन बहाली की मांग जोरों पर है जिसे लागू करना सरकार की जिम्मेदारी बनती है। धरना में राघवेंद्र मिश्र, अजय कुमार, प्रदीप कुमार, अवधेश यादव, इंदुमती पाठक, ओमप्रकाश यादव, रमेश यादव, संजय यादव, अवनीश यादव, राजेश चौहान आदि ने विचार व्यक्त किया। अध्यक्षता राधेश्याम सिंह यादव तथा संचालन रविंद्र कुमार सिंह ने किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2022, 23:52 IST
Ghazipur News: नई पेंशन नीति के विरोध में की नारेबाजी #GhazipurNews #SlogansRaisedAgainstTheNewPensionPolicy #SubahSamachar