Pithoragarh: मैदान से पहाड़ चढ़ रही स्मैक, एक साल में ढाई गुना तक बढ़ी तस्करी
स्मैक और चरस आसानी से मैदान और पहाड़ चढ़-उतर रही है। एक साल के भीतर ही स्मैक और चरस तस्करी में ढाई गुना की बढ़ोतरी हुई है। पुलिस से मिले आंकड़े इसकी तस्दीक कर रहे हैं। बीते पांच सालों में 92.168 किलो चरस और 384.54 ग्राम स्मैक बरामद की गई और इसमें लिप्त 134 लोगों को गिरफ्तार किया गया। बीते वर्ष ही 12.964 किलो चरस और 61.75 ग्राम स्मैक पुलिस ने पकड़ी। तमाम कोशिश के बाद भी स्मैक और चरस की तस्करी पर रोक नहीं लग पा रही है। बीते वर्ष की तुलना में इस वर्ष के शुरुआती दो महीने में ही नशे के इस सामान की तस्करी ढाई गुना बढ़ी है। इस वर्ष जनवरी और फरवरी में अब तक छह मामलों में 186.70 ग्राम स्मैक और तीन मामलों में 5.412 किलो चरस बरामद की गई है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक स्मैक मैदानी क्षेत्रों से पहाड़ पहुंची जबकि चरस को आरोपी मैदानी क्षेत्रों में पहुंचाने की फिराक में थे। इन मामलों में आरोपियों को पकड़कर पुलिस इसे बड़ी कामयाबी बता रही है। पुलिस खुद भी यह मान रही है कि ऐसे कई तस्कर हैं जो नशे के सामान की तस्करी को अंजाम तक पहुंचाते हैं और पकड़ में नहीं आते।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 15, 2025, 13:36 IST
Pithoragarh: मैदान से पहाड़ चढ़ रही स्मैक, एक साल में ढाई गुना तक बढ़ी तस्करी #CityStates #Pithoragarh #PithoragarhLatestNews #PithoragarhNews #UttarakhandNews #SubahSamachar