Small Car GST: 1500cc तक की 15 लाख रुपये की कार कितनी सस्ती हो सकती है, उदाहरण से समझें
जीएसटी काउंसिल ने बुधवार को ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए नया टैक्स ढांचा मंजूर किया है। इसके तहत बड़ी कारों पर टैक्स रेट 40 प्रतिशत तय किया गया है, जबकि छोटी कारों और 350cc तक की मोटरसाइकिलों पर टैक्स 28 से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है। वहीं, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर टैक्स पहले की तरह ही 5 प्रतिशत बना रहेगा। यह भी पढ़ें -Luxury Cars GST:जीएसटी सुधार का असर, मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू, जेएलआर और ऑडी जैसी लग्जरी कारें होंगी सस्ती
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 16:18 IST
Small Car GST: 1500cc तक की 15 लाख रुपये की कार कितनी सस्ती हो सकती है, उदाहरण से समझें #Automobiles #National #CarGst #VehicleGst #Gst #SubahSamachar