UP News: सहालग सीजन में 10, 20 रुपये के नोटों का खेल, धड़ल्ले से ऑनलाइन बिक रही गड्डी... कहीं हो जाए ठगी

सहालग के सीजन में एक, पांच, 10, 20 रुपये के नोटों की गड्डी की मांग बढ़ते ही इनकी किल्लत शुरू हो गई है। बरेली जिले की ज्यादातर बैंक शाखाओं में ये नोट उपलब्ध ही नहीं हैं। दूसरी ओर कई ई-कॉमर्स वेबसाइट पर सभी तरह के नोटों की गड्डी धड़ल्ले से ज्यादा कीमत पर बेची जा रही है। सहालग सीजन में 10, 20, 50, 100 के नोटों की गड्डी की मांग सामान्य दिनों की तुलना में कई गुना बढ़ जाती है। ऐसे में लोग बैंकों का रुख करते हैं, लेकिन उनके लिए भी सबकी मांग पूरी कर पाना संभव नहीं हो रहा। यहां से शुरू होती है भागदौड़। दोस्त, रिश्तेदार या पड़ोस का दुकानदार सबसे गुहार लगाई जाती है। लोगों की परेशानी को भांपकर कई वेबसाइट ऑनलाइन नोटों की बिक्री करने लगी हैं। वेबसाइट पर नोटों को उनके सीरियल नंबर, किसी खास नंबर के नोट व अन्य फायदे बताकर बेचा जाता है। ऐसे में उनकी कीमत भी ज्यादा रखी जाती है। यह भी पढ़ें-Shahjahanpur Road Accident:कार-बाइक की भीषण भिड़ंत, चार दोस्तों समेत छह की मौत, परिवारों में मचा कोहराम ऑनलाइन सीरियल नंबर वाले एक रुपये गड्डी की कीमत छह सौ रुपये से शुरू है, जबकि दस रुपये की गड्डी (सौ नोट) की कीमत 1600 रुपये से शुरू होती है। 20 रुपये की 2600, 50 रुपये की छह हजार, सौ रुपये की 14 हजार, दो सौ रुपये की गड्डी 26 हजार से शुरू है। ये सीरियल नंबर में हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 06, 2025, 02:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP News: सहालग सीजन में 10, 20 रुपये के नोटों का खेल, धड़ल्ले से ऑनलाइन बिक रही गड्डी... कहीं हो जाए ठगी #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #SmallNotes #Rs10NoteKiGaddi #Notes #Currency #SubahSamachar