Noida News: ग्राहकों की शिकायत पर चेक हुए स्मार्ट मीटर निकले सही
नोएडा। सेक्टर-34 और सेक्टर-115 सोरखा गांव में पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की टीम ने स्मार्ट मीटर के लिए चेकिंग अभियान चलाया। निगम के मुख्य अभियंता संजय कुमार जैन ने बताया कि कुछ ग्राहकों को इस पुराने और नए लगाए गए स्मार्ट मीटर को लेकर संशय था। इसके बाद टीम ने शिकायतों के आधार पर स्मार्ट मीटरों की चेकिंग का अभियान चलाया। जहां करीब 5 स्मार्ट मीटर और पुराने मीटरों को चेक किया गया। इस दौरान पाया गया कि दोनों ही सामान्य तौर पर कार्य कर रहे हैं, किसी भी तरह की न्यूनता नही पाई गई। खास बात यह रही कि शिकायतकर्ता के समक्ष ही इन्हे चेक किया गया, ऐसे में ग्राहक को भी संतुष्टि मिली। वहीं मुख्य अभियंता ने ग्राहकों से यह अपील की है कि वह किसी भी सोशल मीडिया की जानकारी या अन्य भ्रामक माध्यमों के शिकार न हों और अपने घरों स्मार्ट मीटर लगवाएं। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 21:22 IST
Noida News: ग्राहकों की शिकायत पर चेक हुए स्मार्ट मीटर निकले सही #SmartMetersCheckedOnCustomerComplaintsWereFoundToBeCorrect #SubahSamachar