UP News: यूपी के इस शहर में बनेगा स्मार्ट रोड, टेंडर प्रक्रिया लगभग पूरी; सोमवार से हटाया जाएगा अतिक्रमण
शाहजहांपुर में राज्य स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत केरूगंज से मघईटोला होते हुए नेशनल हाईवे तक 25 करोड़ की लागत से स्मार्ट रोड का निर्माण होना है। कार्यदायी संस्था पीडब्ल्यूडी इसका निर्माण कराएगी। इसकी टेंडर प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। दो दिन में नगर निगम अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू करेगा। सड़क का निर्माण पूरा होने से लोगों को जाम से निजात मिलेगी। करीब तीन माह पहले केरूगंज मघईटोला से दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने के लिए 2.2 किमी लंबी स्मार्ट रोड बनाने की स्वीकृति मिली थी। कार्यदायी संस्था पीडब्ल्यूडी ने टेंडर प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली है। सड़क चौड़ीकरण में अतिक्रमण कई स्थानों पर बाधा बन रहा है। नगर निगम सोमवार से अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया शुरू करेगा। इसके लिए टीम ने सर्वे का कार्य पहले ही कर लिया है। सड़क का निर्माण शीघ्र शुरू हो जाएगा। इसके निर्माण से वाहनों को शहर के अंदर नहीं घुसना पड़ेगा। इससे लोगों को जाम से निजात मिलेगी। आधुनिक तरीके से होगा स्मार्ट रोड का निर्माण नगर निगम के अधिकारियों के मुताबिक, स्मार्ट रोड अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी। सड़क का चौड़ीकरण और सुंदरीकरण होगा। फैंसी स्ट्रीट लगाई जाएगी। साथ ही हरियाली का विशेष ध्यान रखा जाएगा। मघईटोला मोहल्ले में बस्ती वाले क्षेत्रों में चौड़ाई कम रहेगी। मघईटोला मोड़ से नेशनल हाईवे तक सड़क 30 मीटर चौड़ी होगी। सड़क के दोनों तरफ फुटपाथ बनाया जाएगा। इस पर लोगों के बैठने के लिए बेंच बनाईं जाएंगी। सड़क के बीच में डिवाइडर पर सुंदरीकरण के लिए पौधरोपण किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 17:36 IST
UP News: यूपी के इस शहर में बनेगा स्मार्ट रोड, टेंडर प्रक्रिया लगभग पूरी; सोमवार से हटाया जाएगा अतिक्रमण #CityStates #Shahjahanpur #SmartRoad #NagarNigam #Encroachment #SubahSamachar
