SMAT T20: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में डेब्यू पर शतक लगाने वाले खिलाड़ी, 26 साल के अमित की लिस्ट में नई एंट्री

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT T20) 2025 में 26 साल के विकेटकीपर-बैटर अमित पासी ने अपने पहले ही मैच में इतिहास रच दिया। हैदराबाद के जिमखाना मैदानपर खेले गए मुकाबले में अमित पासी ने सर्विसेज के खिलाफ सिर्फ 55 गेंदों में 114 रन ठोक दिए, जिसमें 10 चौके और 9 छक्के शामिल थे। उनकी इस तूफानी पारी की बदौलत बड़ौदा टीम ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 220 रन बनाए और मैच 13 रनों से जीत लिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 09, 2025, 10:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




SMAT T20: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में डेब्यू पर शतक लगाने वाले खिलाड़ी, 26 साल के अमित की लिस्ट में नई एंट्री #CricketNews #International #AmitPasiCentury #Smat202025 #SyedMushtaqAliTrophyDebutHundred #BarodaCricket #ServicesVsBaroda #T20RecordsIndia #SubahSamachar