Meerut News: पंजाब नेशनल बैंक से निकला धुआं, सदर बाजार के व्यापारियों के पंखे और एसी हुए खराब
मेरठ। सदर बाजार में शनिवार को पंजाब नेशनल बैंक से अचानक धुआं निकलना शुरू हो गया। आसपास के दुकानों की वोल्टेज एक साथ कम हो गए। इससे चार व्यापारियों के की दुकानों के पंखे और एसी भी खराब हो गए। सदर व्यापार मंडल के महामंत्री सुनील दुआ ने तुरंत एसडीओ सदर को कॉल कर विद्युत आपूर्ति बंद कराई। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्था संभाली। सदर बाजार में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा है। बैंक के बराबर में सुनील दुआ की सूट और साड़ी की दुकान है। सुनील दुआ ने उनके व कुछ अन्य व्यापारियों की दुकान के विद्युत उपकरण खराब हो गए। सुनील दुआ ने दुकान के बाहर आकर देखा तो बैंक के अन्दर शटर के नीचे से काला धुआं निकल रहा है। शनिवार को बैंक बंद था। धुआं देखकर आसपास के व्यापारियों ने जानकारी बैंक के एजीएम मनचंदा को दी। इसके बाद एजीएम ने बैंक कर्मचारी कुलदीप और धर्मेंद्र को भेजा। उन्होंने बैंक खोला। अन्दर फायर ब्रिगेड की टीम ने अंदर देखा तो धुआं निकल रहा था लेकिन आग नहीं थी। इस दौरान सदर बाजार में जाम की स्थिति बनी रही। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि आग नहीं लगी है। विद्युत विभाग की टीम इस मामले की जांच कर रही है। मेरठ..कंवलजीत..सदर बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक में लगी आग मोके पर पहुंची पुलिस व व्यापारियों न
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 03:01 IST
Meerut News: पंजाब नेशनल बैंक से निकला धुआं, सदर बाजार के व्यापारियों के पंखे और एसी हुए खराब #SmokeEmanatedFromPunjabNationalBank #FansAndACsOfSadarBazaarTradersGotDamaged. #त्रुटि:ErrorCode:429-{'error':{'message':'youExceededYourCurrentQuota #PleaseCheckYourPlanAndBillingDetails.ForMoreInformationOnThisError #ReadTheDocs:Https://platform.openai.com/docs/guides/error-codes/api-errors.' #'type':'insufficient_quota' #'param':None #'code':'insufficient_quota'}} #SubahSamachar