Rajasthan News: बीकानेर-बांद्रा ट्रेन के पांच एसी कोचों में अचानक उठा धुआं, यात्रियों में मची अफरातफरी

बीकानेर में देशनोक रेलवे स्टेशन से गुजर रही बीकानेर-बांद्रा रेलगाड़ी के एसी कोच के नीचे अचानक धुआं उठने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। मौके पर रेलकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेन में मौजूद अग्निशमन गैस सिलेंडर से छिड़काव किया, जिसके बाद स्थिति पर काबू पाया गया। जानकारी के अनुसार, यह ट्रेन बीकानेर से बुधवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे रवाना हुई थी और करीब नौ बजे देशनोक पहुंची। स्टेशन पर रुकते ही लोगों ने पांच एसी कोचों के नीचे से धुआं उठते देखा। सूचना मिलते ही टीटी और रेलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कार्रवाई शुरू की। बताया जा रहा है कि यह आग ब्रेक शू में लगी थी। अग्निशमन गैस से छिड़काव कर इसे समय रहते बुझा दिया गया। यह भी पढ़ें-पाकिस्तान से सटे बॉर्डर पर भारत का ऑपरेशन त्रिशूल:रेतीले धोरों में उतरे लड़ाकू विमान और टैंक, शानदार तस्वीरें इस घटना के दौरान ट्रेन करीब 15 मिनट तक देशनोक स्टेशन पर रुकी रही। एसी कोच में बैठे यात्रियों में अफरातफरी मच गई, कई यात्री अपने सामान सहित नीचे उतर गए। स्थिति सामान्य होने के बाद ही यात्रियों को पुनः ट्रेन में बैठाया गया और ट्रेन को अपने गंतव्य स्थल के लिए रवाना किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 17:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan News: बीकानेर-बांद्रा ट्रेन के पांच एसी कोचों में अचानक उठा धुआं, यात्रियों में मची अफरातफरी #CityStates #Bikaner #Rajasthan ##rajasthan#bikaner#bikanerbandratrain #SubahSamachar