Noida News: लिफ्ट में शॉर्ट सर्किट से भरा धुआं
नोएडा। सेक्टर 74 स्थित सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी के टावर सीएस 6 की लिफ्ट में शनिवार शाम को शॉर्ट सर्किट हो गया। इस वजह से लिफ्ट में बहुत धुआं भर गया। हालांकि गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। रविवार की दोपहर को लिफ्ट ठीक हो सकी। सोसाइटी निवासी नवीन दुबे ने बताया कि सोसाइटी में लिफ्टों का रखरखाव के लिए बड़ा शुल्क जाता है इसके बाद भी लिफ्टों का रखरखाव उचित तरीके से नहीं होता है। लिफ्ट से संबंधित घटनाएं होती रहती हैं। उत्तर प्रदेश में जनवरी 2025 से लिफ्ट एक्ट लागू होने के बाद भी यहां लिफ्टों की हालत बदतर है। शनिवार को हुई इस घटना के बाद से टावर सीएस 6 सहित पूरी सोसाइटी के निवासियों में रोष है। घटना के संबंध में लिफ्ट मेंटेनेंस कंपनी, फैसिलिटी कंपनी और सोसाइटी की एओए जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है। प्रदेश सरकार ने लिफ्ट एक्ट लागू कर दिया है लेकिन उसके लिए कोई भी ऐसा विभाग नहीं बनाया है जो इसकी नियमित जांच करे। इससे पहले भी नोएडा में लिफ्ट गिरने की घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 16:20 IST
Noida News: लिफ्ट में शॉर्ट सर्किट से भरा धुआं #SmokeFilledTheElevatorDueToAShortCircuit #SubahSamachar