Pratapgarh : पुलिस मुठभेड़ में तस्कर गिरफ्तार, जवाबी फायरिंग में गोली लगने से घायल
आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के भीखमपुर नहर पुलिया के पास से शनिवार की देर रात पुलिस ने मुठभेड़ में गोवध के आरोपी को गिरफ्तार किया है। दायें पैर में गोली लगने से आरोपी का इलाज मेडिकल कॉलेज में कराया गया। आरोपी उदईपुर निवासी ओंकारनाथ के पास से पुलिस ने चोरी की बिना नंबर प्लेट वाली बाइक, दो खोखा व एक कारतूस बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ आसपुर देवसरा थाने में गोवध की तीन प्राथमिकी दर्ज है। थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने पुलिस टीम के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया। सीओ पट्टी मनोज सिंह रघुवंशी ने बताया कि पुलिस आरोपी की तलाश काफी दिनों से कर रही थी। शनिवार की रात करीब दो बजे गिरफ्तारी की गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 17:43 IST
Pratapgarh : पुलिस मुठभेड़ में तस्कर गिरफ्तार, जवाबी फायरिंग में गोली लगने से घायल #CityStates #Pratapgarh #Smuggler #PratapgarhPoliceNews #PratapgarhNews #SubahSamachar
