Panipat News: तस्कर 154 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार

पानीपत। थाना चांदनी बाग पुलिस ने सेक्टर-24 कट के पास चाय की दुकान से एक नशा तस्कर शौकीन को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से 154 ग्राम गांजा बरामद किया गया। थाना चांदनीबाग प्रभारी संदीप ने बताया कि शुक्रवार शाम को उनकी टीम को सूचना मिली थी कि चाय की दुकान पर एक युवक नशा तस्करी के लिए खड़ा है। तुरंत दबिश देकर शौकीन निवासी अशोक विहार कॉलोनी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को अदालत में पेश किया। जहां से उसे जमानत मिल गई। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 07, 2025, 03:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: तस्कर 154 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार #SmugglerArrestedWith154GramsOfGanja #SubahSamachar