Dehradun News: 6.23 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार
विकासनगर। सहसपुर थाना पुलिस ने एक युवक को 6.23 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार धर्मावाला चौकी प्रभारी विवेक राठी सोमवार शाम क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। उन्होंने बताया कि तिमली से एक युवक धर्मावाला की ओर आ रहा था। पुलिस ने युवक को रोका तो उसने जेब से एक पन्नी निकाल कर नीचे फेंक दी। पुलिसकर्मियों ने युवक को पकड़ लिया। बताया कि जब, पुलिस ने पन्नी की जांच की तो उसमें से 6.23 ग्राम स्मैक मिली। युवक ने अपना नाम बड़ा रामपुर के पास बड़ी मस्जिद निवासी दिलशाद बताया। वह वाहन चालक है। बताया कि वह मिर्जापुर से स्मैक खरीदकर लाया था। सहसपुर और सेलाकुई में कॉलेज के छात्रों को स्मैक बेचने जा रहा था। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 01, 2025, 19:46 IST
Dehradun News: 6.23 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार #SmugglerArrestedWith6.23GramsOfSmack #SubahSamachar