Panchkula News: तीन किलो हेरोइन व दो लाख की ड्रग मनी समेत तस्कर गिरफ्तार

संवाद न्यूज एजेंसी जालंधर। स्पेशल सेल जालंधर ने एक तस्कर को तीन किलो 424 ग्राम हेरोइन व दो लाख रुपये की ड्रग मनी समेत काबू किया है। आरोपी की फॉर्च्यूनर गाड़ी भी पुलिस ने जब्त की है। आरोपी के खिलाफ थाना सदर में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि डीसीपी इन्वेस्टिगेशन मनप्रीत सिंह निगरानी में इंस्पेक्टर जसपाल सिंह की टीम ने आरोपी को काबू किया। आरोपी की पहचान जालंधर इन्क्लेव खांबरा काॅलोनी निवासी मनजीत सिंह रूप में हुई है। पुलिस ने गश्त के दौरान आराेपी को संदेह के आधार पर रोका था। उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 3.424 किलोग्राम हेरोइन, दो लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद हुई। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मनजीत सिंह के खिलाफ पहले से तीन आपराधिक केस दर्ज हैं। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 31, 2025, 21:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panchkula News: तीन किलो हेरोइन व दो लाख की ड्रग मनी समेत तस्कर गिरफ्तार #SmugglerArrestedWithThreeKgHeroinAndDrugMoneyWorthTwoLakhs #SubahSamachar