Shahjahanpur News: एक किलो 127 ग्राम गांजा के साथ तस्कर को पकड़ा

शाहजहांपुर। रोजा पुलिस ने रविवार सुबह पैतापुर गांव की मोड़ पर मठिया कॉलोनी निवासी मोहित को गिरफ्तार किया। तलाशी में उसके कब्जे से एक किलो 127 ग्राम गांजा बरामद किया गया। पूछताछ में तस्कर ने इंस्पेक्टर रोजा राजीव कुमार को बताया कि वह गांजा उत्तराखंड से आने वाले ट्रक चालकों से कम दाम पर खरीदता था और स्थानीय स्तर पर अधिक दाम में बिक्री कर देता था। इंस्पेक्टर ने बताया कि तस्कर पर गैंगस्टर समेत रोजा थाने में पांच मुकदमे दर्ज हैं। तस्कर को जेल भेज दिया गया है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 16, 2025, 18:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Shahjahanpur News: एक किलो 127 ग्राम गांजा के साथ तस्कर को पकड़ा #SmugglerCaughtWith1Kg127GramsOfGanja #SubahSamachar