Agra News: पुष्पा स्टाइल में 226 किलो गांजा लेकर आ रहे थे तस्कर, दो गिरफ्तार
आगरा। थाना नाई की मंडी पुलिस ने फिल्म पुष्पा की स्टाइल में तस्करी का मामला पकड़ा है। कैंटर में नारियलों के नीचे 226 किलो गांजा छिपाकर लाया जा रहा था। दो तस्करों से तीन मोबाइल और नकदी भी बरामद हुए हैं। पुलिस गांजे की अनुमानित कीमत 1.15 करोड़ रुपये बता रही है। डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने बताया कि बृहस्पतिवार रात पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी। एसीपी कोतवाली वीरेंद्र कुमार के निर्देशन में थानाध्यक्ष और पुलिसकर्मियों को लगाया गया। सदर तहसील तिराहे के पास तिरपाल से ढका एक कैंटर आते दिखा। पुलिस के रोकने पर दो युवक कैंटर छोड़कर भागने लगे। दोनों को हिरासत में लिया गया। कैंटर की तलाशी में ऊपर नारियल और नीचे प्लास्टिक के बोरों में 226 किलो गांजा मिला। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम हाथरस के सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के गांव बस्तोई निवासी महेश कुमार और एटा के सिकरौली के भीलनगर निवासी दिलीप कुमार बताया। आरोपियों ने बताया कि गांजा तस्करी का काम उनका साथी एटा के सिकरौली के भीलनगर का दिनेश करता है। रुपयों के लालच में महेश के साथ वो रांची गए थे। वहां दिनेश ने पहले से इस तरह माल छिपाकर कैंटर तैयार कर रखा था। उसके कहने पर ही महेश कैंटर लेकर टूंडला आया था। दिनेश के दिए मोबाइल पर दिलीप की कॉल आई। दिनेश के कहने पर ही वह तहसील सदर तिराहे पर आया था। यहां से दिनेश आगे माल पहुंचाने की जगह बताने वाला था। तभी पकड़ लिए गए। दोनों को जेल भेज दिया गया है। पहले भी आ चुके हैं मामलेइससे पूर्व 5 दिसंबर को एएनटीएफ और कमलानगर पुलिस ने एक करोड़ की चरस के साथ तिहाड़ जेल में 7 साल सजा काट चुके तस्करों को पकड़ा था। 27 जुलाई को कमलानगर पुलिस ने ही कैंटर में भूसे के बीच 25 लाख कीमत की शराब छिपाकर ला रहे दो तस्करों को पकड़ा था। 9 जून को सिकंदरा पुलिस ने चारकोल के टैंकर में 18 कुंतल से ज्यादा गांजा तस्करी कर ले जा रहे तीन आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। एक आरोपी के पैर में गोली लगी थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2026, 03:03 IST
Agra News: पुष्पा स्टाइल में 226 किलो गांजा लेकर आ रहे थे तस्कर, दो गिरफ्तार #SmugglersWereCarrying226KgOfMarijuanaInPushpaStyle #TwoArrested #SubahSamachar
