SMVD Shrine Board: नवरात्रि के पहले दिन श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं, जानें मंदिर में क्या हैं इंतजाम
माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ, अंशुल गर्ग ने कहा कि शारदीय नवरात्रि और चैत्र नवरात्रि के दौरान श्रद्धालुओं के लिए हर साल बहुत ही विस्तृत व्यवस्थाएं की जाती हैं। उन्होंने जानकारी दी कि श्रद्धालुओं की सुगम रजिस्ट्रेशन के लिए रजिस्ट्रेशन काउंटरों की संख्या बढ़ाई गई है। गर्ग ने कहा, हमारी टीम सीआरपीएफ पुलिस और श्राइन बोर्ड की सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर श्रद्धालुओं की भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा सुनिश्चित कर रही है। सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए आरएफआईडी-एकीकृत सीसीटीवी कैमरे भी स्थापित किए गए हैं, जिससे श्रद्धालुओं की वास्तविक समय में गतिविधियों की निगरानी की जा सके। विशेष रूप से, गर्ग ने कहा कि दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। उन्हें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में प्राथमिकता और कोटा प्रदान किया जा रहा है, यह कदम दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए यात्रा को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए उठाया गया है। कटरा में नवरात्रि के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। श्राइन बोर्ड द्वारा की गई इन व्यवस्थाओं का उद्देश्य सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुखद यात्रा सुनिश्चित करना है। इन कदमों के माध्यम से, माता वैष्णो देवी की यात्रा को और अधिक सुलभ और यादगार बनाने का प्रयास किया जा रहा है। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इन व्यवस्थाओं का लाभ उठाएं और सुरक्षित यात्रा करें। #WATCH | Katra, Jamp;K: CEO of Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board, Anshul Garg says, quot;Very elaborate arrangements are made by the shrine board every year on Sharadiya Navratri and Chaitra Navratri. The number of registration counters has been increased to make it easy for the… pic.twitter.com/jSWYJM5MLqmdash; ANI (@ANI) October 3, 2024
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 03, 2024, 11:54 IST
SMVD Shrine Board: नवरात्रि के पहले दिन श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाएं, जानें मंदिर में क्या हैं इंतजाम #CityStates #Jammu #ShriMataVaishnoDeviTemple #NavratriCelebrations #VaishnoDeviYatra #ShrineBoardArrangements #JammuKashmirNews #NavratriFestival #MataVaishnoDeviShrineBoard #SubahSamachar