यूपी न्यूज: 28 पेड़ों की वजह से अटका था 500 करोड़ रुपये का ये प्रोजेक्ट, अब इस शर्त पर मिली काटने की अनुमति

आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज को 28 पेड़ काटने की अनुमति मिल गई है। इससे इंटीग्रेटेड योजना का पहला चरण अटका था। समिति की निगरानी में पेड़ काटने के बाद अप्रैल से 500 करोड़ रुपये की योजनाओं के निर्माण कार्य शुरू हो जाएंगे। इससे मरीजों को काफी सुविधाएं हो जाएंगी। प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि लेडी लायल परिसर को मिलाकर करीब 50 एकड़ जमीन में एसएन मेडिकल कॉलेज का विस्तार होगा। दो चरणों में करीब 1000 करोड़ की योजनाओं से विभाग बनेंगे। पहले चरण में लेडी लायल परिसर में 28 पेड़ काटने की अनुमति सुप्रीम कोर्ट से मिल गई है। इसके एवज में हलवाई की बगीची स्थित क्षेत्र में 300 पौधे लगा दिए गए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 20, 2025, 10:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




यूपी न्यूज: 28 पेड़ों की वजह से अटका था 500 करोड़ रुपये का ये प्रोजेक्ट, अब इस शर्त पर मिली काटने की अनुमति #CityStates #Agra #UttarPradesh #SnMedicalCollege #IntegratedScheme #PrincipalDr.PrashantGupta #Dr.PrashantGupta #AgraNews #UpNews #एसएनमेडिकलकॉलेज #इंटीग्रेटेडयोजना #प्राचार्यडॉ.प्रशांतगुप्ता #डॉ.प्रशांतगुप्ता #SubahSamachar