Gardening Tips: बरसात में गलती से भी इन 7 पेड़ों को न लगाएं, सांपों का बन जाता है अड्डा

Snake Hideout Plants: बरसात का मौसम हरियाली और ताजगी लेकर आता है, लेकिन इसी के साथ बढ़ता है सांपों का खतरा। बारिश में जमीन गीली हो जाती है, बिलों में पानी भर जाता है और सांप निकलकर सूखे और गर्म स्थानों की तलाश में घरों की ओर रुख करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ खास पेड़ और पौधे ऐसे हैं जो सांपों को विशेष रूप से आकर्षित करते हैं बारिश के मौसम में सांप अक्सर इन पेड़ों की जड़ों, झाड़ियों और छालों में छिप जाते हैं या लिपटकर आराम करते हैं। अगर आप अपने घर, खेत, बगीचे या ऑफिस के आसपास इन पौधों को लगाते हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत है। प्राकृतिक हरियाली हमारी जिंदगी में सुकून लाती है, लेकिन अगर सावधानी न बरती जाए तो यह जानलेवा भी साबित हो सकती है। इस मानसून में अपने घर और आसपास के गार्डन या खेत में इन पौधों को पहचानें और उनसे उचित दूरी बनाए रखें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 24, 2025, 16:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gardening Tips: बरसात में गलती से भी इन 7 पेड़ों को न लगाएं, सांपों का बन जाता है अड्डा #Lifestyle #National #SafetyTips #GardeningTips #MonsoonTips #RainySeason #SubahSamachar