Palwal News: केएमपी पर ट्रक चालक से छीनाझपटी
तावड़ू। मोहम्मदपुर अहीर के अंतर्गत केएमपी रोड पर गांव पढेनी में ट्रक चालक के साथ छीनाझपटी का मामला सामने आया है। पीड़ित चालक की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है। आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। पीड़ित शीशपाल निवासी ग्रीन फील्ड कॉलोनी फरीदाबाद ने बताया कि वह गाड़ी चलाता है और लुहारी में सामान खाली कर फरीदाबाद लौट रहा था। इस दौरान पढेनी गांव के पास गाड़ी में खराबी आ गई। वहां तीन युवक पहुंचे और उसका मोबाइल और जेब से 12 हजार रुपये छीनकर भाग गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास तलाश की, तब तक बदमाश भाग गए थे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 19:27 IST
Palwal News: केएमपी पर ट्रक चालक से छीनाझपटी #SnatchingOfTruckDriverOnKMP #SubahSamachar