Meerut News: स्नेहा मिश्रा ने बॉक्सिंग नेशनल में कांस्य पदक जीता
मेरठ। सीनियर नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन 29 अक्टूबर से 2 नवंबर तक नैनीताल में किया गया। इसमें मेरठ के सदर की रहने वाली बॉक्सर स्नेहा मिश्रा ने भी प्रतिभाग किया। स्नेहा ने 75-80 किलोग्राम भार वर्ग में प्रतिभाग करते हुए कांस्य पदक जीता। स्नेहा इससे पहले भी कई प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त कर मेरठ का नाम रोशन कर चुकी हैं। उन्होंने कई स्टेट चैंपियनशिप में मेरठ मंडल की टीम से प्रतिभाग करते हुए पदक प्राप्त किए हैं। स्टेडियम के अफसरों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 17:46 IST
Meerut News: स्नेहा मिश्रा ने बॉक्सिंग नेशनल में कांस्य पदक जीता #SnehaMishraWonBronzeMedalInBoxingNationals #SubahSamachar
