Chamoli News: जूडो में चमोली जिले की स्नेहा ने जीता स्वर्ण पदक

फोटोगोपेश्वर। देहरादून में आयोजित राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में चमोली जिले की उपनिरीक्षक स्नेहा तड़ियाल ने स्वर्ण पदक जीता। देहरादून में दो और तीन सितंबर को 24वीं प्रादेशिक जनपद/वाहिनी पुलिस जूडो कलस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें चमोली जिले में तैनात महिला उप निरीक्षक स्नेहा तड़ियाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक कब्जाया। एसपी सर्वेश पंवार ने कहा कि चमोली जिले के लिए यह गौरव की बात है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 19:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamoli News: जूडो में चमोली जिले की स्नेहा ने जीता स्वर्ण पदक #SnehaOfChamoliDistrictWonGoldMedalInJudo #SubahSamachar