Kullu News: दो हफ्ते बाद रोहतांग में गिरे बर्फ के फाहे
सिस्सू (लाहौल-स्पीति)। जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में करीब दो सप्ताह मौसम खुशगवार रहने के बाद मंगलवार को करवट ली है। ऊंचे इलाकों में सुबह नौ बजे के बाद रोहतांग दर्रा सहित घाटी में घने बादलों ने डेरा डालना शुरू किया और दोपहर बाद रोहतांग दर्रा पर बर्फ के फाहों का दौर शुरू हुआ। इस दौरान कुछ समय के लिए अंधड़ भी चला। मौसम में आए बदलाव के कारण फिर लाहौल घाटी में ठंड बढ़ने से दिन को भी लोगों को गर्म कपड़े डालना शुरू किए। आने वाले दिनों में भी लाहौल के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है और तापमान में भारी कमी आाएगी। बर्फबारी से पर्यटन कारोबारियों को घाटी में पर्यटकों की आवाजाही में भी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। कारोबारी प्रशांत, सचिन, किशन, गोपाल और रमेश ने बताया कि कोकसर और अटल टनल के आसपास बर्फबारी होने से सैलानियों को मनाली से लाहौल पहुंचते ही बर्फ की चादर मिलेगी। उधर, अटल टनल होकर पर्यटकों को ग्रांफू से रोहतांग दर्रा तक बर्फ का दीदार करने का मौका मिल रहा है। हालांकि कोकसर-ग्रांफू-लोसर मार्ग पर वाहनों की आवाजाही सामान्य चल रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 04, 2025, 22:52 IST
Kullu News: दो हफ्ते बाद रोहतांग में गिरे बर्फ के फाहे #KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
