Uttarakhand: बदरीनाथ की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी, सभी जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट, ये अपडेट भी जानें
चमोली जिले में शुक्रवार को मौसम ने फिर करवट बदली। दोपहर बाद ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि हुई। बारिश से मौसम में ठंडक आ गई है। शुक्रवार को बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों के साथ ही हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ, लाल माटी, नंदा घुंघटी सहित नीती और माणा घाटी में बर्फबारी हुई। गोपेश्वर और पीपलकोटी क्षेत्र में करीब आधा घंटे तक जमकर ओलावृष्टि हुई। कर्णप्रयाग क्षेत्र में तेज हवाएं चलीं मगर बारिश नहीं हुई। शाम को गोपेश्वर में भी ठंडी हवाएं चलीं। वहीं दशोली ब्लॉक के घिंघराण, देवर, खडोरा, कुजौं-मैकोट क्षेत्र में ओलावृष्टि से गेहूं के साथ ही साग सब्जी की फसल बरबाद हो गई है। बारिश का ऑरेंज अलर्ट वहीं प्रदेश के सभी जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के साथ झोंकेदार हवाएं चलने और ओलावृष्टि की भी संभावना है। मौसम विभाग की ओर से जारी चेतावनी में देहरादून, पौड़ी, चंपावत, नौनीताल, ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा में ओलावृष्टि के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। ये भी पढ़ेंUrvashi Rautela:अभिनेत्री के बयान से बवाल, बदरीनाथ धाम के पूर्व धर्माधिकारी ने की निंदा, बताया मंदिर का महत्व इस दौरान 30 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। देहरादून में बारिश के साथ दिनभर बादल छाए रहेंगे। इसके चलते अधिकतम तापमान में एक और न्यूनतम में 0.1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। शुक्रवार को दून का अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम 20.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 19, 2025, 09:06 IST
Uttarakhand: बदरीनाथ की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी, सभी जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट, ये अपडेट भी जानें #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #Snowfall #Badrinath #UttarakhandNews #SubahSamachar