Pithoragarh News: ऊंची चोटियों पर हिमपात से जिले भर में बढ़ी ठिठुरन

मुनस्यारी/पिथौरागढ़। शुक्रवार को पिथौरागढ़ जिले की मुनस्यारी और धारचूला की ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ। सुबह से ही आसमान बादलों से घिरा रहा। इस दौरान जिला मुख्यालय सहित जिले के अन्य हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हुई। ऊंची चोटियों पर हिमपात और बूंदाबांदी से पूरे जिले में ठिठुरन बढ़ गई है। मुनस्यारी में रात में न्यूनतम तापमान माइनस चार डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है।बृहस्पतिवार की रात से ही आसमान बादलों से ढका था। तापमान गिरने से सुबह से ही मुनस्यारी की पंचाचूली, राजरंभा, हंसलिंग सहित अन्य चोटियों में हिमपात हुआ। इसके अलावा धारचूला की ब्यास और दारमा घाटियों की ऊंची चोटियों में भी बर्फबारी हुई। पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में सुबह के समय हल्की बूंदाबांदी हुई। दिन भर आसमान बादलों से ढका होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मुनस्यारी की ऊंची चोटियों में बर्फबारी होने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहां पर न्यूनतम तापमान रात के समय माइनस चार डिग्री सेल्सियस तक गिर रहा है। डीडीहाट में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम खराब होने से घाटी वाले क्षेत्रों में भी सुबह-शाम ठंड में इजाफा हो गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2023, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Pithoragarh Munsyari



Pithoragarh News: ऊंची चोटियों पर हिमपात से जिले भर में बढ़ी ठिठुरन #Pithoragarh #Munsyari #SubahSamachar