Uttarakhand Weather: नैनीताल में बदला मौसम, गिरे हिमकण और बर्फ के हल्के फाहे, बर्फबारी की उम्मीद बढ़ी

नैनीताल के मौसम ने इस बार लोगों को फिर निराश किया। हालांकि देर शाम तक आसमान बादलों से ढके होने के कारण मौसम परिवर्तन और बर्फबारी की संभावनाएं बनी हुई है। बृहस्पतिवार सुबह नगर में बादल छाए थे। करीब सवा छह बजे कुछ देर के लिए नगर में हल्के हिमकण गिरे। इस दौरान हल्के बर्फ के फाहे भी गिरे, लेकिन फिर बंद हो गए। कुछ समय बाद ही बादल छंटने लगे। दोपहर बाद धूप भी निकल आई। हालांकि शाम को फिर बादल छा गए जिससे मौसम के परिवर्तित होने की संभावनाएं बनी हुई है। जीआईसी मौसम विज्ञान केंद्र प्रभारी संजय पवार ने बताया कि अधिकतम तापमान 11, न्यूनतम 5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 02:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uttarakhand Weather: नैनीताल में बदला मौसम, गिरे हिमकण और बर्फ के हल्के फाहे, बर्फबारी की उम्मीद बढ़ी #CityStates #Nainital #CivicAmenities #Dehradun #Uttarakhand #Pithoragarh #Winter #Winter2023 #Snowfall #ColdWave #UttarakhandWeather #Fog #Weather #SubahSamachar