Kasganj Weather News: बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई गलन, 6 डिग्री पहुंचा पारा, ठिठुरते रहे लोग, बारिश के आसार

कासगंज में मौसम ने फिर से करवट ले ली है। कई दिन कुछ नरमी के बाद शनिवार को यहां ठंड बढ़ गई। दिन भर बर्फीली हवाएं चलती रहीं। न्यूनतम पारा एक डिग्री लुढ़ककर 6 डिग्री रिकार्ड हुआ। खिली धूप में भी लोगों का ठंड से राहत नहीं मिली। गलन भरी ठंड से लोग दिन भर परेशान रहे। वहीं मौसम विभाग ने रविवार को बारिश का अलर्ट जारी किया है। बर्फीली हवाएं देर रात से ही चलना शुरू हों गई। इससे ठंड बढ़ गई। रात्रि 6 बजे पारा 6 डिग्री रिकार्ड हुआ। सुबह के समय आसमान साफ रहने से सूर्यदेव समय से निकल आए। लेकिन, बर्फीली हवाओं के चलने से सुबह के समय भी काफी ठंड रही। लोगों को ठंड से राहत पाने के लिए अलाव का सहारा लेना पड़ा। दिन चढ़ने के साथ पारा चढ़ना शुरू तो हो गया, लेकिन हवाओं के चलने से लोगों को धूप खिलने के बाद भी ठंड से राहत महसूस नहीं हो सकी। ठंडी हवा के झोंके शरीर में चुभन पैदा करते रहे। दोपहर 3 बजे अधिकतम पारा 20 डिग्री तक ही पहुंच सका। सांय के समय सूर्यास्त होने के बाद पारा गिरना शुरू हो गया। इससे ठंड और बढ़ गई। मौसम विभाग की माने तो रविवार को रात के समय बारिश हो सकती है। इसके साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं। इससे मौसम में ठंड बढ़ने की संभावना है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 19:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kasganj Weather News: बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई गलन, 6 डिग्री पहुंचा पारा, ठिठुरते रहे लोग, बारिश के आसार #CityStates #Agra #Kasganj #KasganjWeather #KasganjWeatherNews #KasganjRain #KasganjRainyDay #SubahSamachar