Sonipat News: अब तक 60 घरों में मिला लार्वा, 10 को भेजे नोटिस

गोहाना। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एंटी लार्वा टीम लगातार फील्ड पर जा रही है। टीम को अब तक 60 जगहों पर डेंगू का लार्वा मिला है और 10 लोगों के नाम नोटिस जारी किए हैं। वहीं, सोमवार को नागरिक अस्पताल से वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी (एसएमओ) डाॅ. दिनेश छिल्लर ने जागरूकता ई-रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। ई-रिक्शा गली-गली जाकर लोगों को डेंगू व मलेरिया से बचाव बारे में लोगों को जागरूक करेगी।इस साल अन्य वर्षों की अपेक्षा कम बारिश हुई है। राहत यह है कि डेंगू का प्रकोप कम देखने को मिला है। अब तक शहर में एक व ग्रामीण क्षेत्र में तीन डेंगू के केस मिले थे, सभी ठीक हो चुके है। लोगों को डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए एमपीएचडब्ल्यू (बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी) की टीम व जागरूकता ई-रिक्शा घर-घर दस्तक दे रही है, ताकि डेंगू व मलेरिया से बचाव किया जा सके। अधिकारियों के अनुसार नागरिक अस्पताल में कार्ड के माध्यम से डेंगू की जांच की जा रही है और जिला नागरिक अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में निशुल्क डेंगू जांच की सुविधा उपलब्ध है। नागरिक अस्पताल में डेंगू के लिए वार्ड बनाया गया है, लेकिन अभी तक डेंगू का कोई मरीज दाखिल नहीं किया गया है। ---लोगों को डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए जागरूक करने काे ई-रिक्शा शुरू की है। वहीं, एमपीएचडब्ल्यू की टीम भी लोगों को जागरूक कर रही है।डाॅ. दिनेश छिल्लर, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, उपमंडल नागरिक अस्पताल, गोहाना

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 09, 2024, 19:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Sonipat News



Sonipat News: अब तक 60 घरों में मिला लार्वा, 10 को भेजे नोटिस #SonipatNews #SubahSamachar