Bareilly News: सोशल मीडिया अकाउंट बना छलावा, समस्याओं का नहीं हो रहा समाधान

पार्षद बार-बार कर रहे शिकायत, रिमाइंडर पर भी नहीं दिया जा रहा ध्यानबरेली। विद्युत निगम ने जनता की परेशानियों के निस्तारण के लिए सोशल मीडिया व हेल्पलाइन नंबर साझा किए हैं। इसकी लखनऊ से मॉनीटरिंग का दावा किया जाता है। जनप्रतिनिधियों को भी इससे जोड़ा गया है। विद्युत निगम के सोशल मीडिया अकाउंट पर पार्षद अपनी समस्याएं बता रहे हैं, लेकिन अधिकारी उसे अनसुना कर रहे हैं। रिमाइंडर भेजने पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वार्ड 53 रोहली टोला के पार्षद अरविंद वर्मा ने क्षेत्र में जर्जर खंभे लगे होने की शिकायत की थी। उनको हटवाने के लिए कई बार पत्र दिए जाने का भी हवाला दिया था। इसके बाद भी अधिकारियों ने कोई पहल नहीं की। शनिवार को पार्षद अरविंद वर्मा ने रिमाइंडर डालकर गुहार लगाई।आकाशपुरम वार्ड की पार्षद पूनम राठौर भी सोशल मीडिया अकाउंट पर कई बार शिकायत कर चुकी हैं। जगतपुर पानी की टंकी का सौंदर्यीकरण विद्युत निगम के ट्रांसफार्मर की वजह से रुका हुआ है। इसको लेकर नगर निगम भी कई बार पत्र लिख चुका है, लेकिन समस्या का हल नहीं हुआ। सतीपुर वार्ड के पार्षद हरिओम कश्यप ने बुधवार को जर्जर पोल का फोटो साझा कर उसे बदलवाने की गुहार लगाई थी, लेकिन विद्युत निगम इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। अब तक इस समस्या का समाधान नहीं हुआ है। संवाद--हर समस्या को गंभीरता से लिया जा रहा है। जिन कार्याें में समय लग रहा है उनको दिखवाएंगे। सभी समस्याओं का हल जल्द कर दिया जाएगा। - ज्ञान प्रकाश, मुख्य अभियंता

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 12, 2025, 02:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: सोशल मीडिया अकाउंट बना छलावा, समस्याओं का नहीं हो रहा समाधान #SocialMediaAccountsHaveBecomeAHoax #ProblemsAreNotBeingResolved. #SubahSamachar