UP: डीएम ऑफिस के सामने समाजसेवी ने आत्मदाह का किया प्रयास, अस्पताल पर लगाए आरोप; बोला- नहीं हो रही कार्रवाई
जौनपुर के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीएम कार्यालय के सामने सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब खेतासराय क्षेत्र के रुधौली गांव निवासी समाजसेवी जेपी राठौर ने अपने ऊपर तेल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल उन्हें पकड़ लिया, जिससे उनकी जान बच गई। सूचना मिलते ही लाइन बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और जेपी राठौर को हिरासत में लेकर थाने ले गई। जेपी राठौर ने रसूलाबाद स्थित एक निजी हॉस्पिटल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल में नाबालिग बच्चियों का अवैध गर्भपात किया जाता है। इस कृत्य का विरोध करने पर अस्पताल से जुड़े डॉक्टरों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कई बार थाने पर शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। पुलिस की निष्क्रियता से आक्रोशित होकर उन्होंने आज डीएम कार्यालय के सामने आत्मदाह का प्रयास किया। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। इस घटना के बाद कलेक्ट्रेट परिसर में भारी भीड़ जुट गई और लोगों में हड़कंप मच गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 13, 2025, 16:59 IST
UP: डीएम ऑफिस के सामने समाजसेवी ने आत्मदाह का किया प्रयास, अस्पताल पर लगाए आरोप; बोला- नहीं हो रही कार्रवाई #CityStates #Jaunpur #Varanasi #SubahSamachar