महापुरुषों के सम्मान से ही समाज बढ़ता है आगे : डॉ. नरेंद्र तोमर

- जाट भवन में बाबा शाहमल की स्मृति में हुआ गोष्ठी का आयोजन संवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। पारिवारिक मिलन जाट समाज मेरठ की पहल पर रविवार को जाट भवन गढ़ रोड पर बाबा शाहमल की स्मृति में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें वक्ताओं ने समाज की एकता बनाए रखने पर जोर दिया। अध्यक्षता कर रहे डॉ. नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि महापुरुषों के सम्मान से ही समाज आगे बढ़ता है।उन्होंने कहा कि युवाओं को भी समाज के महापुरुषों का सम्मान करते हुए उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। महापुरुषों के सम्मान की यह मुहिम अब रुकने वाली नही है। मुख्य अतिथि मेजर जनरल डॉ. बीएस पंवार ने बाबा शाहमल की प्रतिमा शहीद स्मारक पार्क में स्थापित करने की मांग उठाई। इसका सर्वसम्मति से समर्थन किया गया। इसे लेकर पारिवारिक मिलन जाट समाज की टीम नगर आयुक्त और महापौर से मिलेगी। चौधरी एचपी सिंह परिहार ने भी समाज को एकजुट करने पर जोर दिया। कार्यक्रम में बाबा शाहमल के गांव बिजरौल से काफी संख्या में लोग आए और बाबा शाहमल के बारे में विस्तृत जानकारी दी। बागपत सांसद राजकुमार सांगवान ने बाबा शाहमल की स्मृति में बड़ौत में एक स्मारक स्थल बनवाने की मांग पर सरकार से बात करने की सहमति दी। प्रवक्ता सुशील ढाका ने बताया कि सभा के अंत में बाबा शाहमल को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर चौधरी सुरेंद्र सिंह, चौधरी रमेश फौजी, चौधरी यशपाल सहित अन्य मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 10, 2025, 19:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




महापुरुषों के सम्मान से ही समाज बढ़ता है आगे : डॉ. नरेंद्र तोमर #SocietyMovesForwardOnlyByRespectingGreatMen:Dr.NarendraTomar #SubahSamachar