गरीब लोगों की मदद के लिए आगे आएं सोसायटी सचिव : पठानिया

रैत/शाहपुर (कांगड़ा)। उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि सहकारी सभाएं समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति की मदद के लिए कार्य करें। सहकारी सभाओं के सचिवों को चाहिए कि वे अपनी भूमिका को सेवाभाव से निभाएं और जहां तक संभव हो गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद को प्राथमिकता दें।वे शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र शाहपुर के अंतर्गत रैत स्थित वन विभाग के विश्राम गृह में आयोजित रैत विकास खंड की सहकारी सभाओं के सचिवों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। इस अवसर पर ब्लॉक की लगभग 40 सहकारी सभाओं के सचिव मौजूद रहे।पठानिया ने कहा कि जिला कांगड़ा के धर्मशाला सहायक रजिस्ट्रार के अंतर्गत कुल 257 सहकारी सभाएं कार्यरत हैं। इनमें से रैत खंड में 96 सोसायटियां सक्रिय रूप से कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सभी सोसायटियों का जल्द ही जनरल हाउस बुलाया जाए और प्रत्येक सोसायटी का डेटाबेस तैयार किया जाए, जिससे उनकी वास्तविक स्थिति का सही आकलन हो सके।बैठक में सचिव सहकारी सभा यूनियन के प्रधान रघुबीर सिंह ने भी सचिवों को आ रही विभिन्न समस्याओं से उपमुख्य सचेतक को अवगत कराया। इस पर केवल सिंह पठानिया ने आश्वासन दिया कि सचिवों की समस्याओं को सरकार के समक्ष रखा जाएगा और उनके शीघ्र समाधान के प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर धर्मशाला के सहायक रजिस्ट्रार पूर्ण चंद ने संचालित सोसायटियों की विस्तृत जानकारी दी और सचिवों को आश्वस्त किया कि दिए गए दिशा-निर्देशों और सुझावों का पूरी गंभीरता से पालन कराया जाएगा। बैठक में डीडी शर्मा, कमलेश, चैन सिंह, अजय सहित रैत ब्लॉक की विभिन्न सोसायटियों के सचिव मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 04, 2025, 19:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




गरीब लोगों की मदद के लिए आगे आएं सोसायटी सचिव : पठानिया #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar