Noida News: निविदा प्रक्रिया को आसान बनाएगा सॉफ्टवेयर
-नोएडा प्राधिकरण कामों को आसान बनाने में करेगा प्रयोगमाई सिटी रिपोर्टरनोएडा। नोएडा प्राधिकरण की ओर से आमंत्रित की जाने वाली निविदाओं की प्रक्रिया के सरलीकरण एवं निविदाकारों की चयन प्रकिया को और अधिक पारदर्शी एवं प्रभावशाली बनाए जाने के लिए साफ्टवेयर का इस्तेमाल होगा। विभागीय कार्य कुशलता को बढ़ाये जाने के उद्देश्य से प्राधिकरण में प्रहरी सॉफ्टवेयर के साथ ही अन्य इसी प्रकार के सॉफ्टवेयरों का इस्तेमाल होगा। प्राधिकरण बोर्ड ने प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग, कांट्रैक्ट, कांट्रेक्टर मैनेंजमेंट, परियोजनाओं की मॉनिटरिंग एवं भुगतान हेतु चाणक्य सॉफ्टवेयर को संयुक्त रूप से लागू किए जाने की मंजूरी दी है। इन सॉफ्टवेयर को लागू करने से प्राधिकरण के एस्टिमेट, परियोजना शुरू करने से लेकर अंतिम रूप दिये जाने के साथ ही ठेकेदारों को भुगतान किये जाने तक का संपूर्ण विवरण ऑनलाइन उपलब्ध हो सकेगा। साथ ही प्राधिकरण द्वारा आमंत्रित की जाने वाली निविदाओं के तकनीकी मूल्यांकन, प्रोजेक्ट की निर्धारित माइलस्टोन के अनुसार प्रगति (भौतिक एवं वित्तीय) के अनुसार किये जाने वाले भुगतान में स्पष्टता एवं पारदर्शिता बढ़ेगी। इससे प्राधिकरण अधिकारी सिविल, उद्यान, विद्युत यॉत्रिकी, जल, जन स्वास्थ्य एवं अन्य विभागों के अंतर्गत प्रगतिरत कार्यों को और बेहतर तरीके से करा सकेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 03, 2025, 22:21 IST
Noida News: निविदा प्रक्रिया को आसान बनाएगा सॉफ्टवेयर #SoftwareToSimplifyTenderingProcess #SubahSamachar