UP: जानें कौन है फारुख...जो पुलिस के लिए बन गया सिरदर्द, जिसकी वजह से भंग हो गई एसओजी और सर्विलांस सेल
आगरा पुलिस आयुक्त की एसओजी और सर्विलांस सेल भंग कर दी गई है। इनमें 14 पुलिसकर्मियों को पूर्वी जोन भेजा गया है और 9 को थाने में तैनाती मिली है। सिकंदरा के इनामी अपराधी फारुख के गुपचुप जेल जाने को इसकी प्रमुख वजह माना जा रहा है। हालांकि अधिकारी इससे इन्कार कर रहे हैं। आगरा कमिश्नरेट में तीन जोन नगर, पूर्वी और पश्चिमी हैं। इन सबकी एसओजी और सर्विलांस सेल बनी हैं। इसके अलावा एक एसओजी और सेल पुलिस आयुक्त की भी थी। इसमें प्रभारी जैकब फर्नांडिस थे। पिछले दिनों थाना सिकंदरा में सराफ से लूट और हत्या के मामले में इनामी बदमाश फारुख ने कोर्ट में समर्पण कर दिया था। यह तब हुआ, जब उसकी तलाश की जा रही थी। इसे गंभीरता से लिया गया। चर्चा रही कि पुलिस आयुक्त दीपक कुमार इससे नाराज थे। इसके बाद ही यह स्थानांतरण किया गया है। पुलिस आयुक्त ने बताया कि आगरा में प्रभार ग्रहण करने के बाद ही उन्होंने एसओजी को अनावश्यक पाया था। वैसे भी हर जोन में अपनी एसओजी और सर्विलांस सेल है। इनकी हर डीसीपी माॅनिटरिंग करते हैं। अपराध होने पर थाना पुलिस भी लगती है। जोन के अलावा उनकी अलग से केंद्रीय एसओजी की कोई आवश्यकता नहीं है। स्थानांतरण अपर पुलिस आयुक्त रामबदन सिंह ने किए हैं। पुलिसकर्मियों को पूर्वी जोन भेजा गया है। जबकि एक जोन से दूसरे जोन में तबादला अपर पुलिस आयुक्त ही कर सकते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 13, 2025, 08:26 IST
UP: जानें कौन है फारुख...जो पुलिस के लिए बन गया सिरदर्द, जिसकी वजह से भंग हो गई एसओजी और सर्विलांस सेल #CityStates #Agra #UttarPradesh #FarukhGangster #AgraPoliceReshuffle #SogSurveillanceCellDissolved #CriminalInvestigation #PoliceTransfer #CrimeMonitoring #एसओजीभंग #SubahSamachar