Soha Ali Khan: पटौदी ट्रॉफी को रिटायर करने से निराश हैं सोहा अली खान, कहा- मेरे पिता का भारतीय क्रिकेट में…
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के पिता मंसूर अली खान पटौदी अपने दौर के मशहूर क्रिकेटरों में से एक थे। हाल ही उनकी पत्नी अभिनेत्री शर्मिला टैगोर ने निराशा जताई, क्योंकि बीसीसीआई और ईसीबी ने कथित तौर पर पटौदी ट्रॉफी को रिटायर करने का फैसला किया है। यह भारत और इंग्लैंड के बीच एक टेस्ट सीरीज है। अब इस मामले पर उनकी बेटी सोहा अली खान ने भी अपनी निराशा जताई और कहा कि उनके पिता का शुरुआती दिनों में एक अंतरराष्ट्रीय भारतीय क्रिकेट टीम बनाने में महत्वपूर्ण योगदान था। सोहा ने जताई निराशा सोहा अली खान ने जूम से बात करते हुए कहा, "हमारे लिए यह निराशाजनक है कि वो पटौदी ट्रॉफी को रिटायर करने पर विचार कर रहे हैं या उन्होंने ऐसा करने का फैसला किया है। मुझे लगता है कि मेरे पिता का भारतीय क्रिकेट में बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने भारतीयों में एकता और गर्व की भावना पैदा की। उन्होंने पहला विदेशी टेस्ट जीता और इस तरह की चीजें कीं। मुझे लगता है कि उन्हें किसी ना किसी रूप में, किसी ना किसी तरह से याद किया जाना चाहिए और उम्मीद है कि बीसीसीआई ऐसा करने के किसी और तरीके पर विचार करेगा।” यह खबर भी पढ़ें:Shakti Samanta:कभी सिंगर तो कभी एक्टर बनने की कोशिश की, डायरेक्टर बने तो हिंदी सिनेमा को पहला सुपरस्टार दिया शर्मिला टैगोर ने कहा- मैं आहत हूं इससे पहले शर्मिला टैगोर ने कहा था कि वह पटौदी ट्रॉफी को रिटायर करने के बीसीसीआई के फैसले से आहत हैं। उन्होंने एक बातचीत में कहा, "मैंने उनसे नहीं सुना है, लेकिन ईसीबी ने सैफ को एक पत्र भेजा है कि वे ट्रॉफी को रिटायर कर रहे हैं। अगर बीसीसीआई टाइगर की विरासत को याद रखना चाहता है या नहीं, तो यह उन्हें तय करना है।" पटौदी ट्रॉफी का नाम इफ्तिखार अली खान पटौदी के नाम पर रखा गया है। यह सीरीज भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाती है, क्योंकि उन्होंने तीन मौकों पर दोनों टीमों का प्रतिनिधित्व किया था। बाद में उनके बेटे मंसूर अली खान पटौदी ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया और भारतीय टीम के कप्तान भी रहे। यह खबर भी पढ़ें:Priyanka Chopra:प्रियंका ने पति निक जोनस को बताया शानदार कलाकार, बेटी मालती ने पापा पर इस तरह लुटाया प्यार सोहा अली खान का वर्क फ्रंट सोहा अली खान को आखिरी बार वेब सीरीज हश हश में देखा गया। उनके आगामी कार्यों की बात करें तो वह छोरी 2 में नजर आने वाली हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 09, 2025, 09:28 IST
Soha Ali Khan: पटौदी ट्रॉफी को रिटायर करने से निराश हैं सोहा अली खान, कहा- मेरे पिता का भारतीय क्रिकेट में… #Bollywood #Cricket #Entertainment #National #SohaAliKhan #PataudiTrophy #SubahSamachar