Soha Ali Khan: सोहा अली खान को हर साल मिलते थे 50 रुपये, घर में था एक फोन, सुनाए बचपन के दिलचस्प किस्से
बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान ने अपने माता-पिता और उनसे मिली परवरिश को लेकर बात की है। सोहा ने बताया कि वे भले ही बहुत पैसे वाले थे, लेकिन उनके माता-पिता ने हमेशा उन्हें जमीन से जुड़ा रखा। सोहा ने कहा कि उनके पिता मंसूर अली खान पटौदी हमेशा ऐसे दिखाते थे, जैसे परिवार में आर्थिक रूप से कुछ परेशानी चल रही है। वे हमेशा पेट्रोल और बिजली के दामों को लेकर सोचते रहते थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 19, 2025, 09:05 IST
Soha Ali Khan: सोहा अली खान को हर साल मिलते थे 50 रुपये, घर में था एक फोन, सुनाए बचपन के दिलचस्प किस्से #Entertainment #National #SohaAliKhan #MansoorAliKhan #SaifAliKhan #MansoorAliKhanPataudi #SharmilaTagore #SubahSamachar