Meerut News: सोहांशी बनी एक दिन की अधिशासी अधिकारी
सरधना। मिशन शक्ति 5.0 के तहत बेटियों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में नगर पालिका में केके पब्लिक स्कूल की कक्षा चार की छात्रा सोहांशी पुत्री सोहनवीर सिंह निवासी खाकरोबान एक दिन के लिए नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी बनीं। सोहांशी ने प्रशासनिक जिम्मेदारियां संभाली और नगर को जाम व अतिक्रमण मुक्त करने तथा सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि इस अनुभव ने उन्हें गर्व महसूस कराया और मिशन शक्ति अभियान के माध्यम से प्रदेश की बेटियों और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में प्रेरित किया जा रहा है। अधिशासी अधिकारी दीपिका शुक्ला ने सोहांशी को समस्त प्रशासनिक कार्यों से परिचित कराया और बेटियों को शिक्षा, स्वास्थ्य और आत्मनिर्भरता के महत्व का संदेश दिया। कार्यक्रम में समाजसेवी शावेज अंसारी, हनीफ राणा, सभासद शानू जैन, आशीष त्यागी, विपिन शर्मा, मनोज, मनीष, सोहनवीर सिंह मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 18, 2025, 19:22 IST
Meerut News: सोहांशी बनी एक दिन की अधिशासी अधिकारी #SohanshiBecameTheExecutiveOfficerForADay #SubahSamachar
