SOL: एसओएल का नया कैंपस जुलाई से होगा शुरू, सातों दिन चलेंगी पीसीपी की कक्षाएं; इन छात्रों को भी मिलेगा लाभ

School of Open Learning: दिल्ली विश्वविद्यालय का स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) लंबे इंतजार के बाद पूर्वी दिल्ली स्थित ताहिरपुर कैंपस को आगामी सत्र जुलाई से शुरू करने जा रहा है। अब तक यह कैंपस तमाम तरह की एनओसी नहीं मिल पाने और बिजली, पानी की सुविधाएं नहीं होने के कारण शुरू होने के इंतजार में था। अब इसे शुरू करने के लिए सरकारी एजेंसियों से एनओसी मिल गई है। ऐसे में प्रशासन जुलाई से इसे शुरू करने की तैयारी कर रहा है। नए कैंपस में सातों दिन पसर्नल कॉन्टेक्ट प्रोग्राम (पीसीपी) की कक्षाएं दो शिफ्ट में चलेंगी। इससे पूर्वी दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, वैशाली, इंदिरापुरम, गाजियाबाद, फरीदाबादऔर गुरुग्राम के छात्रों को लाभ मिलेगा। साथ ही नियमित कॉलेजों में कक्षाएं लगाए जाने का प्रेशर खत्म होगा। मालूम हो कि इस कैंपस को तैयार करने में तीन साल से अधिक का समय लग गया है। वर्ष 2020 में कोरोना और फिर प्रदूषण के कारण समय-समय पर लगने वाले ग्रैप नियमों के चलते इसे तैयार करने में समय अधिक लगा। इसके बाद सरकारी एजेंसियों से एनओसी मिलने में देरी हुई। चालीस करोड़ रुपये की लागत से सात मंजिला अत्याधुनिक कैंपस तैयार किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 16, 2025, 08:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




SOL: एसओएल का नया कैंपस जुलाई से होगा शुरू, सातों दिन चलेंगी पीसीपी की कक्षाएं; इन छात्रों को भी मिलेगा लाभ #Education #National #SolDu #DelhiUniversity #SchoolOfOpenLearning #SubahSamachar