बघाट बैंक मामला: दो डिफाल्टरों की संपत्तियां अटैच, दो की कुर्की के लिए भेजी फाइल; गारंटरों पर भी गिरेगी गाज

सहायक पंजीयक की अदालत में बघाट बैंक के लोन डिफाल्टरों पर दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी रही। दूसरे दिन 39 डिफाल्टरों के 22 केस लगे। इनमें 15 डिफाल्टर सुनवाई के लिए पहुंचे। अदालत ने सुनवाई के दौरान दो डिफाल्टरों की संपत्ति को अटैच कर दिया और बैंक को नीलामी प्रक्रिया शुरू करने के लिए आदेश दिए। इसके अलावा दो अन्य डिफाल्टरों की संपत्ति कुर्क करने के लिए मंडलायुक्त शिमला को फाइल भेजी गई। अनुमति मिलने के बाद इनकी संपत्ति की कुर्क कर दी जाएगी। साथ ही एक डिफाल्टर ने मौके पर ही 50 हजार रुपये का चेक जमा करवाकर अपनी गिरफ्तारी बचा ली।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 19:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बघाट बैंक मामला: दो डिफाल्टरों की संपत्तियां अटैच, दो की कुर्की के लिए भेजी फाइल; गारंटरों पर भी गिरेगी गाज #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #Solan #BaghatBankDefaultersAction #SolanAssistantRegistrarCourt #DefaulterAvoidArrestCheque #BankLoanDefaultersPropertyAttach #BaghatBankAttachmentFile #BaghatBankSolan22CasesHearing #SubahSamachar