Firozabad News: जानलेवा हमले का आरोपी फौजी गिरफ्तार, जेल भेजा
फिरोजाबाद। शिकोहाबाद में दो दिन पूर्व मोहल्ले के ही युवक को घर में बुलाकर उस पर जानलेवा हमले करने के आरोपी सेवानिवृत्त फौजी को थाना पुलिस ने सोमवार सुबह सुभाष तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हमले में प्रयुक्त लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद कर ली है। प्रभारी निरीक्षक क्राइम रमेश चंद्र ने बताया कि दो दिन पूर्व मोहल्ले के विकास शर्मा को घर पर बुलाकर पूर्व फौजी ने जान से मारने की नीयत से हमला किया था, लेकिन गोली सिर से रगड़ा खाते हुए निकल गई। युवक का उपचार आगरा में चल रहा है। घायल के भाई की तहरीर पर आरोपी फौजी राजेंद्र सिंह के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया गया था। तभी से आरोपी की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह मुखबिर ने सूचना दी कि हमले का आरोपी पूर्व फौजी भागने की फिराक में सुभाष तिराहे पर वाहन का इंतजार कर रहा है। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से हमले में प्रयोग की गई लाइसेंसी पिस्टल को भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। पिस्टल का लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। उधर आरोपी फौजी का कहना है कि पिस्टल की सफाई करते समय धोखे से पिस्टल चल गई थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2023, 23:42 IST
Firozabad News: जानलेवा हमले का आरोपी फौजी गिरफ्तार, जेल भेजा # #Crime #Shikohabad #FirozabadNews #Pistal #SubahSamachar