UP News: चाइना बार्डर पर युद्ध अभ्यास के दौरान सैनिक बलिदान, पहलगाम हमले के बाद सीमा पर जारी है अलर्ट

सिक्किम में तैनात सेना में नायक ब्रजेश कुमार सिंह (38) युद्ध अभ्यास के दौरान बृहस्पतिवार को बलिदान हो गए। वह मूलरूप से यूपी के चंदौली जिले के रामनगर स्थित साहूपुर के रहने वाले थे। वर्तमान में उनका परिवार लखनऊ में सुशांत गोल्फ सिटी के हबीरपुर में रह रहा था। रविवार को उनके घर से पिपरा घाट तक अंतिम यात्रा निकाली गई। नायक पद से रिटायर्ड पिता ब्रज किशोर सिंह ने बताया कि बेटे ब्रजेश की तैनाती सिक्किम में चाइना बार्डर पर थी। 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बॉर्डर पर सरगर्मी बढ़ गई थी। इसी के चलते चाइना बार्डर पर भी सेना अलर्ट हो गई थी। ऐसे में जवान युद्ध का अभ्यास कर रहे थे। यह भी पढ़ेंः-डीजीपी ने किया अलर्ट:अराजक तत्व बिगाड़ सकते हैं यूपी का माहौल, धार्मिक स्थलों पर रहें विशेष सतर्क; प्रदेश से गए 50 पाकिस्तानी नागरिक 24 अप्रैल की रात भी युद्ध का अभ्यास चल रहा था। इस बीच बेटा गश खाकर गिर पड़ा। साथी जवानों ने बेटे को मेडिकल कैंप ले गए। वहां डॉक्टरों ने बेटे को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद जवान बेटे ब्रजेश का शव लेकर शनिवार शाम लखनऊ स्थित कमांड पहुंचे। हबीरपुर में दी जाएगीसलामी रविवार को शव परिजनों के सुपुर्द किया गया। इसके बाद परिजन शव लेकर हबीरपुर पहुंचे। वहां उन्हें सलामी दी गई।इसके बाद अंतिम यात्रा निकाली गई। शव का अंतिम संस्कार पिपरा घाट पर जाएगा। नायक ब्रजेश कुमार सिंह के परिवार में पिता के अलावा पत्नी सोनी सिंह, बेटा विद्युत व चार माह का बेटा वेदांत है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 27, 2025, 09:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP News: चाइना बार्डर पर युद्ध अभ्यास के दौरान सैनिक बलिदान, पहलगाम हमले के बाद सीमा पर जारी है अलर्ट #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #UpNewsLiveTodayInHindi #UpNewsInHindi #UpWeatherNews #UpNewsLiveTodayLive #SubahSamachar